- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी क्राइम: बिस्तर पर...
यूपी क्राइम: बिस्तर पर मिला युवती का शव...चादर से ढका था पुलिस, पांच मोबाइल नंबरों से कर रही जांच
औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर चपोरा गांव में रविवार की रात पुलिस को घर से बिस्तर पर चादर से ढका हुआ एक लड़की का शव मिला। मामले में सोमवार को तीन डॉक्टरों के पैनल में शव का पोस्टमार्टम हुआ. पुलिस ने घर लौटे मृतक के पिता से पूछताछ की.
बताया गया कि रविवार की सुबह पिता ने बेटी से वीडियो कॉल पर बात की. जिसके बाद ये घटना हुई. शिवपुर चपोरा की रहने वाली खुशी (18) पुत्र राजवीर इंटरमीडिएट की छात्रा थी। दो साल पहले उसकी मां के निधन के बाद वह अपनी मौसी लाडली देवी के घर रहने लगी.
पिता राजवीर अजमेर में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। वह मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल कर बेटी का हालचाल लेता था। रविवार सुबह उनकी बेटी से भी बात हुई। पुलिस के अनुसार घटना रात 11 बजे की है. ऐसे में घर में मौजूद ताई लाडली देवी और परिवार के अन्य सदस्यों की ओर से पुलिस को सूचना नहीं दी गई.
फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली
रात करीब नौ बजे पुलिस को ग्रामीणों से खुशी की संदिग्ध हालात में मौत की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली पुलिस शिवपुर चपोरा पहुंच गई थी। लाडली देवी को छोड़ घर के अन्य सदस्य भी नहीं मिले. लाडली देवी ने पुलिस को बताया कि खुशी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है.
मोबाइल पर मिले नंबरों की पुलिस जांच कर रही है
इसको लेकर पुलिस असंतुष्ट नजर आ रही है। यही कारण है कि शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल से कराया गया। पुलिस मामले को आत्महत्या के साथ-साथ हत्या के पहलू से भी जोड़कर देख रही है, जिसमें शव को चादर से ढंकने समेत कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है। वहीं, पुलिस युवती के मोबाइल फोन से मिले पांच नंबरों की जांच कर रही है।यह हत्या है या आत्महत्या यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। मौत की सूचना के बाद शव को देर रात तक कमरे में बंद रखना घटना को संदिग्ध बना रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों का घर से फरार होना भी सवाल खड़ा कर रहा है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।