Begin typing your search above and press return to search.
State

यूपी: विधानसभा में महंगाई पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी

Abhay updhyay
11 Aug 2023 12:58 PM IST
यूपी: विधानसभा में महंगाई पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी
x

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में महंगाई पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि साढ़े छह साल में एक भी नई मंडी नहीं बनी. आज किसानों को सही कीमत नहीं मिल रही है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही गई. लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार ने मक्के की खरीदारी नहीं की.अखिलेश यादव ने कहा कि आलू का दाम नहीं मिल रहा है, अगर अभी आलू कोल्ड स्टोरेज से नहीं निकलेगा तो आलू का दाम कहां जायेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि डेयरी सेक्टर किसानों को उनकी आय बढ़ाने में मदद कर सकता है. इस क्षेत्र को बजट देकर इसे बेहतर बनाया गया। इस सरकार ने कहा कि गाय के दूध का क्या करें, भैंस का दूध तो हम लेंगे. आज हालात ऐसे हैं कि वह डेयरी प्लांट बंद है.

मेरठ की जनता जानती है कि 236 करोड़ रुपये दिये गये। क्या आज डेयरी संयंत्र चल रहे हैं? अब सुनने में आ रहा है कि डेयरी प्लांट को प्राइवेट कंपनियों को सौंपने की तैयारी की जा रही है. ऐसे में आप किसानों की मदद कैसे करेंगे. मेरठ प्लांट बंद कर दिया गया।उत्तर प्रदेश सरकार को बताना चाहिए कि उत्तर प्रदेश का अंडा बाजार क्या है और कितना बाहर से आयात किया जा रहा है. इस पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. अगर सरकार ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना देख रही है तो आपको इस पर काम करना होगा.इससे पहले सपा विधायक मनोज पांडे ने कहा कि सरकार पूरे सत्र में भागती नजर आई। किसानों की आमदनी, सूखा और बाढ़ का मुद्दा है. सरकार ने जानबूझ कर सदन को छोटा किया था. सरकार लोगों को अधिकार देना नहीं चाहती. इसीलिए जातीय जनगणना नहीं हो रही है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story