Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

यूपी: सीएम योगी से मुलाकात के बाद वर्ल्ड बैंक की टीम ने कहा- तेजी से बदल रहा है उत्तर प्रदेश

Abhay updhyay
3 Aug 2023 12:55 PM IST
यूपी: सीएम योगी से मुलाकात के बाद वर्ल्ड बैंक की टीम ने कहा- तेजी से बदल रहा है उत्तर प्रदेश
x

वर्ल्ड बैंक की टीम ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और यूपी में समग्र विकास के प्रयासों की सराहना की। टीम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में तेजी से बदलाव हो रहा है। पिछले छह वर्षों में बुनियादी ढांचे के विकास, औद्योगीकरण, अपशिष्ट निपटान, गरीबी उन्मूलन, नियोजित शहरीकरण, पर्यावरण संरक्षण आदि के क्षेत्र में काफी प्रगति हुई है। आज जिस तरह से उत्तर प्रदेश सेक्टर के अनुसार कार्य योजना बनाकर काम कर रहा है। -आवश्यकताओं के अनुरूप, यह निश्चित रूप से राज्य में व्यापक परिवर्तन लाएगा।विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक परमेश्वरन अय्यर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मुख्यमंत्री से विशेष मुलाकात के दौरान आपसी सहयोग और राज्य की संभावनाओं के अनुरूप समग्र विकास के लिए भावी कार्ययोजना पर चर्चा की. इससे पहले यूपी आ चुके पार्टी के कई प्रतिनिधियों ने प्रदेश में हुए बदलाव की सराहना की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी.परमेश्वरन अय्यर ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात के बाद विश्व बैंक की टीम उत्तर प्रदेश में आयी है. उन्होंने कहा कि विश्व बैंक का मिशन हमेशा से गरीबी उन्मूलन रहा है, लेकिन अब हमारा पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष जोर है। यूपी इस दिशा में बड़ी भूमिका निभा सकता है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाबद्ध प्रयासों के कारण आज उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से बाहर निकलकर देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन गया है।नीति आयोग के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश पिछले छह साल में अपनी 5.5 करोड़ आबादी को गरीबी रेखा से बाहर लाने में सफल रहा है. प्रदेश में 96 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयां कार्यरत हैं, जो प्रदेश में रोजगार सृजन के साथ-साथ यूपी को निर्यात का हब बना रही हैं। पिछले छह वर्षों में राज्य अपना निर्यात दोगुना करने में सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक के साथ साझेदारी यूपी के लिए लाभकारी और फलदायी साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने विश्व बैंक की टीम के साथ प्रदेश के बदले औद्योगिक माहौल पर चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष फरवरी में उत्तर प्रदेश ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया था, जिसमें 36 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव आये हैं. कुछ ही महीनों में निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी करने जा रहा हूं। इसमें 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव जमीन पर उतारने की तैयारी है.मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ चुका है. ऐसे में उत्तर प्रदेश ने भी इसमें अपनी भूमिका तय करते हुए राज्य की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का फैसला किया है. आज का उत्तर प्रदेश भारत के ग्रोथ इंजन के तौर पर अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार है। वर्ल्ड बैंक की टीम ने शाम को लोकभवन की लाइटिंग भी देखी।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story