Begin typing your search above and press return to search.
State

उन्नाव --सुपर हाउस के 40 प्रतिष्ठानों पर SGST का छापा, खंगाला जा रहा है आय का ब्योरा, एक माह में चौथी कार्रवाई

Saurabh Mishra
27 Jun 2023 12:33 PM IST
x

कानपुर शहर के सबसे बड़े चमड़ा कारोबारी और निर्यातक सुपर हाउस ग्रुप के 40 प्रतिष्ठानों पर सोमवार को एसजीएसटी ने छापा मारा। 150 से ज्यादा अफसरों की टीम ने कानपुर, उन्नाव, लखनऊ के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की। सूत्रों के अनुसार अधिकारी कंपनियों के पिछले दो साल का आय-व्यय का ब्योरा जांच रहे हैं।साथ ही कर्मचारियों और ट्रांसपोर्टेशन में हुए खर्च का भी मिलान किया जा रहा है। कंपनी के खाते से हुए लेनदेन की भी जांच की जा रही है। लगातार बीस घंटो तक दस्तावेजों की जांच-पड़ताल चलती रही। 25 से ज्यादा वाहनों से पहुंचे अफसरों ने सिविल लाइंस, जाजमऊ स्थित कार्यालयों के अलावा कानपुर में 20 जगहों पर कार्रवाई की।इसके अलावा उन्नाव में सुपर हाउस की सेफ्टी यूनिट, गारमेंट यूनिट, गुड ईयर यूनिट, शू डिवीजन, दो टेनरी सहित आठ यूनिटों में भी कार्रवाई की गई। वहीं लखनऊ में एक दर्जन प्रतिष्ठानों पर छापे मारे गए। अधिकारियों ने एचआर, मैनेजर और ट्रांसपोर्ट सेक्शन में पहुंचकर अभिलेखों और कंप्यूटर को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है !इस दौरान फैक्टरी प्रबंधन के मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहे। सूत्रों के अनुसार जांच टीम कागजों और कंप्यूटर डेटा का मिलान कर रही हैं। इसमें लंबा समय लग सकता है। जांच के दौरान अधिकारियों ने यूनिटों के गेट बंद करा दिए थे। एकाउंट संबंधी कुछ दस्तावेज भी कब्जे में लिए हैं। कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखा जा रहा है।उन्नाव जीएसटी विभाग की डिप्टी कमिश्नर सविता सिंह ने बताया कि जांच में उन्नाव के अधिकारी शामिल नहीं थे। टीम कहां की थी, कौन-कौन से अधिकारी शामिल रहे, इसके बारे में उन्हें नहीं पता है। विभाग अपना कार्य कर रहा है, जो गोपनीय है।जून महीने में चौथी बार एसजीएसटी की छापामार कार्रवाई हुई है। इससे पहले 16 जून को लखनऊ और कानपुर की टीमों ने दही चौकी औद्योगिक क्षेत्र स्थित अमीन इंटरनेशनल में, 21 जून को मिर्जा टेनरी में, 24 जून रुस्तम फूड्स स्लाटर हाउस में जांच हो चुकी है।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story