Begin typing your search above and press return to search.
State

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने पीएसी की बाइक में मारी टक्कर, जवान की मौत

Neelu Keshari
24 Sept 2024 5:46 PM IST
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अज्ञात वाहन ने पीएसी की बाइक में मारी टक्कर, जवान की मौत
x

- पुलिस ने पीएनओ नंबर से की मृतक पहचान

मोहसिन खान

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज यानी मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन ने पीएसी की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में पीएसी जवान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस CCTV फुटेज के जरिये अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पीएसी जवान अपने घर से नोएडा के लिए जा रहा था। इसी बीच थाना भोजपुर क्षेत्र क्षेत्र में पहुंचने पर बाइक में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मौके पर ही जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय रोमिल चौधरी के रूप में हुई है। रोमिल 49 PAC बटालियन नोएडा में तैनात था। रविवार को छुट्टी लेकर वो अपने पैतृक घर (मुजफ्फरनगर) गया था। मंगलवार पांच बजे बाइक से नोएडा के लिए निकला था।

Next Story