Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

राममंदिर में सोने की अनोखी रामायण की स्थापना, भक्त भी कर सकेंगे दर्शन

Neelu Keshari
10 April 2024 12:51 PM IST
राममंदिर में सोने की अनोखी रामायण की स्थापना, भक्त भी कर सकेंगे दर्शन
x

अयोध्या। अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में भक्त अब सोने की अनोखी रामायण के भी दर्शन कर सकेंगे। दरअसल नवरात्र के पहले दिन गर्भ गृह में रामायण की पुस्तक को विधि विधान पूर्वक स्थापित किया गया है। इस पुस्तक का वजन 1.5 क्विंटल है।

बता दें कि इस खास रामायण की पुस्तक को मध्य प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस सुब्रमण्यम लक्ष्मीनारायणन और उनकी पत्नी सरस्वती ने राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की हैं। स्थापना के दौरान लक्ष्मीनारायण और उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं।

इस रामायण की पुस्तक का निर्माण चेन्नई के प्रसिद्ध वुममिडी बंगारू ज्वेलर्स ने किया है। इस खास रामायण को गर्भगृह में रामलला की मूर्ति से सिर्फ 15 फीट की दूरी पर एक पत्थर के आसन पर रखा गया है। इसके शीर्ष पर चांदी से बना राम का पट्टाभिषेक है। स्थापना के दौरान राम मंदिर निर्माण के प्रभारी गोपाल राव, पुजारी प्रेमचंद त्रिपाठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Next Story