Begin typing your search above and press return to search.
x
-लोनी के अशोक विहार कॉलोनी से किया गिरफ्तार
गाजियाबाद। पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाजियाबाद के अशोक विहार कॉलोनी से दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरों के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल और एक बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही एक युवक का मोबाइल चोरी किया था।
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि पुलिस टीम रविवार को अशोक विहार कॉलोनी में चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरों ने अपने नाम अरमान और मुजक्किर बताए हैं। दोनों चोर बाइक पर घूमते हैं और चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बदमाशों ने कुछ दिन पहले एक युवक से मोबाइल छीना था। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
Tagsdelhi news
Neeraj Jha
Next Story