Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद के दो जनप्रतिनिधियों ने सीएम से की एक निगम अधिकारी की शिकायत

Neelu Keshari
29 Jun 2024 10:57 AM IST
गाजियाबाद के दो जनप्रतिनिधियों ने सीएम से की एक निगम अधिकारी की शिकायत
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। मेयर सुनीता दयाल द्वारा सीएम योगी से मुलाकात में गाजियाबाद के अधिकारियों की तारीफ किए जाने की चर्चा है तो दूसरी तरफ यहां के दो जनप्रतिनिधी ऐसे भी हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर गाजियाबाद के एक निगम अधिकारी की शिकायत की है। माना जा रहा है कि इन दोनों जन प्रतिनिधियों की शिकायत के बाद नगर निगम गाजियाबाद के इन अधिकारी पर जल्द ही कड़ी कार्यवाई की जा सकती है।

गाजियाबाद में जन प्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच टकराव होना कोई नई बात नहीं है। लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कुछ दिन पहले ही गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ था। सूत्रों का कहना है कि गाजियाबाद नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी इन दिनों गाजियाबाद के दो जनप्रतिनिधियों के निशाने पर हैं। यह दोनों जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर इन अधिकारी की शिकायत भी कर चुके हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि इन दोनों जन प्रतिनिधियों की शिकायत पर निगम के इन अधिकारी पर जल्द ही गाज गिर सकती है।

Next Story