Begin typing your search above and press return to search.
State

अयोध्या में भाजपा की हार पर लोगों को गाली देने वाले दो शख्स गिरफ्तार

Neelu Keshari
8 Jun 2024 3:33 PM IST
अयोध्या में भाजपा की हार पर लोगों को गाली देने वाले दो शख्स गिरफ्तार
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने अयोध्या के मतदाताओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी हिंदू रक्षा दल से जुड़े हुए हैं, जिसकी पहचान दक्ष चौधरी और अनु चौधरी के रूप में हुई हैं। बता दें कि दक्ष चौधरी पहले भी चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारकर विवाद में आ चुके हैं।

लोकसभा चुनाव के नतीजे में भाजपा को उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा झटका लगा। खासकर अयोध्या सीट पर बड़ा झटका लगा है। यहां पर समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद को करीब 55000 वोटों से जीत मिली है और भाजपा को हार मिली है। इस हार के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोग सोशल मीडिया पर अयोध्या के मतदाताओं के लिए अपमानजनक टिप्पणी कर रहे थे।

गाजियाबाद पुलिस के सहायक आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बनाने में मतदाताओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने की नीयत से अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस पर थाना टीला मोड़ में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों दक्ष चौधरी और अनु चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story