- करीब एक दर्जन महिला और पुरुष जा चुके हैं जेल
मोहसिन खान
गाजियाबाद। लोनी ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के पीवी गांव आपसी झगड़े को लेकर चर्चा में बना रहता है। यहां आए दिन झगड़े होते रहते हैं। मंगलवार दोपहर को सरकारी स्कूल पावी के पास दो बच्चों का किसी बात पर झगड़ा हो गया। जैसे ही उनके परिजनों को जानकारी मिली तो अपने घर के पास हाजी फरमान पक्ष में फिरोज पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर लोग भागने लगे।
हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही कुछ लोगों में मारपीट हो गई थी। जिसमें एक 13 साल के बच्चे के सिर में मामूली चोट आ गई थी लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य का कहना है कि पावी गांव में बच्चों को लेकर दो पक्षों में झगड़ा की सूचना मिली थी। तुरंत ही मौके से दोनों बच्चों के फिरोज और शान मोहम्मद को हिरासत में लेकर मामले को शांत कराया।
पावी गांव में 6 महीने में कई बार झगड़े हो चुके हैं। इस गांव में मामूली बात पर शुरू हुआ झगड़ा गंभीर रूप धारण कर लेता है। झगड़े में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इन झगड़ों में दर्जनों महिला और पुरुष जेल जा चुके हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।