Begin typing your search above and press return to search.
State

Mirzapur : फर्जी खनन अधिकारी बनकर वसूली करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद

Ankita Yadav
23 Jun 2023 3:32 PM IST
Mirzapur : फर्जी खनन अधिकारी बनकर वसूली करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद
x

मिर्रजापुर। फर्जी खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले गैंग के दो सदस्यों को ड्रमंडग़ंज पुलिस ने शुक्रवार की रात हनुमाना बॉर्डर से धर दबोचा। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से फर्जी आधार कार्ड व कूट रचित परिचय बरामद किया, जिस पर खनन अधिकारी जिला एटा लिखा था। मामले का खुलासा एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेस कांफ्रेस के दौरान किया।

फर्जी खनन अधिकारी बनकर करते थे वसूली

एएसपी नक्सल ओपी सिंह ने बताया कि ड्रमंडग़ंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हनुमाना बॉर्डर पर फर्जी खनन अधिकारी बनकर अवैध वसूली की जा रही है। सूचना पर सीओ लालगंज मंजरी राव के साथ पहुंची ड्रमंडगंज पुलिस ने फर्जी वसूली कर रहे सुधांशु त्रिवेदी निवासी भाटी थाना हनुमाना जनपद रीवा मध्य प्रदेश व आशीष जायसवाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा थाना जनपद रीवा मध्य प्रदेश की पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों के पास से फर्जी आधार कार्ड व कूट रचित परिचय पत्र बरामद किया है, जिस पर खनन अधिकारी जिला एटा लिखा था। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

एएसपी नक्सल ने बताया कि सुधांशु रंजन त्रिवेदी जनपद एटा में खान निरीक्षक के पद पर नियुक्त था। जहां अवैध वसूली करने के कारण सितंबर 2021 में सस्पेंड कर दिया गया था। इसे लखनऊ मुख्यालय द्वारा जनपद प्रयागराज कटरा खनन कार्यालय से संबंध कर दिया गया था। सुधांशु रंजन द्विवेदी अपने सहयोगी आशीष जायसवाल के साथ जिला खनन अधिकारी एटा बनकर वाहनों को रोककर चालान करने के नाम पर अवैध वसूली कर रहा था। सुधांशु त्रिवेदी से पहले जौनपुर में भी अधिकारी बनकर वसूली के मामले में पकड़ा गया था।

Ankita Yadav

Ankita Yadav

    Next Story