Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में 3 अलग-अलग हादसों में दो की मौत, कई घायल

Neelu Keshari
9 Sept 2024 4:25 PM IST
गाजियाबाद में 3 अलग-अलग हादसों में दो की मौत, कई घायल
x

मोहसिन खान

गाजियाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए तीन हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं महिला समेत चार लोग घायल हो गये। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार एनएच-9 पर मनीपाल अस्पताल के पास वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से मौके पर स्कूटी चालक दलवीर की मौत हो गई ओर उनकी पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।

दिल्ली मेरठ रेलवे ट्रैक पर व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आकर मौत के मुंह में चला गया। वहीं गाजियाबाद लोनी मार्ग पर एक बाइक सड़क पर फिसल गई। इस हादसे में तीन युवक चोटिल हो गये। उपचार करवाने के बाद तीनों लड़के घर चले गये।

Next Story