Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में सड़क पार करते दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत

Nandani Shukla
25 Nov 2024 2:02 PM IST
गाजियाबाद में सड़क पार करते दो दोस्तों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत
x

- दोनों कुछ देर में लौटने की बात कहकर निकले थे घर

गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) पर रविवार देर शाम को एबीएस के सामने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक के भाई सुनील ने बताया कि शाम को नवीन और आयुष कुछ देर में लौटने की बात कहकर घर से निकले थे। पुलिस के मुताबिक, दोनों एनएच-9 की दिल्ली-गाजियाबाद लेन पर आटो से उतरे और डीएमई को पार करके एबीएस के सामने लगे एटीएम से पैसे निकालने जा रहे थे। डीएमई की दिल्ली-मेरठ लेन तो दोनों ने पार कर ली, लेकिन मेरठ- दिल्ली लेन पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथी नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल एमएमजी में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

एसीपी रितेश त्रिपाठी के मुताबिक, हाईवे की एंबुलेंस ने 16 वर्षीय आयुष और नवीन को जिला एमएमजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया और नवीन का इलाज जारी है। एसीपी का कहना है कि डीएमई पर वाहन काफी तेज गति से चलते हैं, और पैदल उस रास्ते को पार करना बहुत ही खतरनाक है। पैदल चलने वालों को रोकने के लिए ग्रिल भी लगाई गई है।

Next Story