Begin typing your search above and press return to search.
State

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सपोर्ट मीट का आयोजन

Neelu Keshari
10 Aug 2024 6:24 PM IST
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय सपोर्ट मीट का आयोजन
x

गाजियाबाद। विंडसर एंड नवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन शिप्रा सनसिटी में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दो दिन की स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया है। जिसका आज शुभारंभ हुआ। इस स्पोर्ट्स मीट में पहले दिन बास्केटबॉल और बैडमिंटन के टूर्नामेंट हुए। कल साइकिलिंग और फुटबॉल की इवेंट होगी।

इस मौके पर विंडसर एंड नोवा एओए के अध्यक्ष सी पी बालियान, सचिव वीडी शर्मा, अरविंद यादव, सुखपाल देशवाल, संदीप कुमार, सार्थक नेगी, वीरेंद्र सिंह, तुषार उपाध्याय, शौर्य बालियान, मनीष जैन, आरपी सिंह इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Next Story