Begin typing your search above and press return to search.
State

वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद

Neelu Keshari
8 Aug 2024 4:48 PM IST
वाहन चोरी करने वाले 2 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद
x

गाजियाबाद। थाना अंकुर विहार पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान रेल विहार कट के पास से वाहन चोरी की घटना करने वाले 2 आरोपियों को आज गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ थाना अंकुर विहार पर अभियोग पंजीकृत किया गया। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 30 वर्षीय धर्मेन्द्र उर्फ लाला पुत्र हरचन्द और 28 वर्षीय विशाल कुमार पुत्र पूरन सिंह के रूप में हुई है। पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हम दोनों मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से वाहन चोरी करते हैं। आसपास के क्षेत्रों में चोरी के वाहनों को बेचकर मुनाफा आपस में बांट लेते है और अपने शौक पूरे करते हैं। हमसे जो मोटर साइकिलें और स्कूटी बरामद हुई हैं। इनको हम दोनों ने चोरी कर छिपा कर रखा हुआ था। आज हम लोग इन वाहनों को बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश में निकले थे कि पुलिस चेकिंग में पकड़े गए।

Next Story