- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- टीवीएस कंपनी के नकली...
टीवीएस कंपनी के नकली पार्ट बनाने वाली फैक्टरी पर छापा, 2040 नकली ब्रेक शू बरामद
-बॉर्डर थाना क्षेत्र के अमर विहार कॉलोनी के पास चल रही थी फैक्टरी
-कंपनी कर्मियों ने मौके से भारी मात्रा में ब्रेक शू व अन्य पार्ट बरामद किए
गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर अमर विहार कॉलोनी में टीवीएस कंपनी के कर्मचारियों और पुलिस ने एक फैक्टरी पर छापा मारा। फैक्टरी में टीवीएस कंपनी के नकली ब्रेक शू व अन्य पार्ट्स बन रहे थे। टीम ने मौके से भारी मात्रा में ब्रेक शू समेत अन्य सामान बरामद किया। कंपनी कर्मचारियों की तहरीर पर पुलिस ने फैक्टरी मालिक मनीष कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमल सिंह ने बताया कि वह आईआईआरआईएस कंपनी में प्रबंधक के पद पर तैनात हैं। उनकी कंपनी को टीवीएस मोटर लिमिटेड ने अपने उतपादों को बाजार में नकली बनाने में बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने के लिए अधिकृत किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि लोनी में टीवीएस कंपनी का नकली पार्ट्स बनाए जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ लोन के अमर विहार कॉलोनी पहुंची। यहां उन्होंने नकली टीवीएस के पार्ट्स बनाने वाली फैक्टरी पर छापा मारा। फैक्ट्री को मनीष कुमार निवासी राहुल गार्डन चलाया जा रहा है। तलाशी के दौरान फैक्टरी से 2040 नकली ब्रेक शू, 530 लेवल, प्रिंटिंग मशीन समेत अन्य मशीन बरामद हुए। उन्होंने फैक्टरी मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।