- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कर्ज से परेशान होकर...
कर्ज से परेशान होकर पति-पत्नी ने फंदा लगा कर दी जान
- पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
- मृतक के भाई को घर पहुंचने पर पता चला घटना का
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन पति-पत्नी ने मंगलवार रात में दोनों ने अलग-अलग कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। मृतक का भाई जब घर पहुंचा और कमरे में घुसा तो उसके पैरों तले से जमीन निकल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों केशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पूछताछ में पता चला है कि कर्ज को लेकर परेशान चल रहे थे।
पुलिस की जानकारी के अनुसार फोन नहीं उठने पर मृतक का भाई घर पहुंचा तो घटना का पता चला। बताया गया कि युवक जैसे ही कमरे में अंदर पहुंचा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई और चीख-चीखकर रोने लगा। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतकों की पहचान पंकज कुमार गुप्ता, पत्नी रीना के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त सलोनी अग्रवाल, थाना प्रभारी शालीमार गार्डन नरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया मौके पर इस दौरान पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया लिया। जांच में पता चला कि दोनों अलग-अलग कमरों में फंदे पर पंखे से लटके हुए थे। मुख्य दरवाजे की कुंडी खुली हुई थी। पुलिस की अभी तक की जांच में सामने आया कि उनका एक 12 साल का बेटा है। जिसे वह पास में रहने वाले पिता के घर छोड़ आए थे। पिता लगातार पंकज को फोन कर रहे थे, उन्होंने फोन नहीं उठाया।
लाखों के कर्ज की बात आई सामने
इसके बाद उन्होंने छोटे बेटे को फोन कर जानकारी दी। वहीं, छोटा भाई शालीमार गार्डन स्थित पंकज के घर पहुंचा तो घटना का पता चला। लाखों का कर्ज में होने की बात पुलिस जांच में सामने आ रही है। एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या समेत सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। परिजनों से भी जानकारी की जा रही है।