Begin typing your search above and press return to search.
x
- दिल्ली से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद
गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को खानपुर से चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है।
आरोपी की पहचान 29 वर्षीय सलमान के रूप में हुई है और दूसरे आरोपी की पहचान 32 वर्षीय सरफराज के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने मिलकर दिल्ली से ये मोटरसाइकिल चोरी की थी। जिसको बेचने के लिए आज हम गाजियाबाद जा रहे थे कि आपके द्वारा चेकिंग में पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के संबंध में दिल्ली में एक केस दर्ज है और चोरी का वाहन बरामदगी के संबंध में थाना ट्रोनिका सिटी पर एक केस दर्ज है। अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
Next Story