Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

19 घंटे तक देरी से चल रहीं ट्रेनें, आगरा-जयपुर उड़ान पर भी असर

SaumyaV
29 Dec 2023 9:06 AM GMT
19 घंटे तक देरी से चल रहीं ट्रेनें, आगरा-जयपुर उड़ान पर भी असर
x

कोहरे का असर उड़ान पर भी पड़ रहा है। आगरा जयपुर उड़ान आधे घंटे देरी से आगरा एयरपोर्ट पहुंचीं। वहीं ट्रेन की बात करें तो गाड़ियां 19 घंटे की देरी तक चल रही हैं।

घने कोहरे के कारण बृहस्पतिवार को भी दृश्यता बहुत कम रही, जिससे रेल और हवाई यातायात भी बुरी तरह से प्रभावित रहा। आगरा जयपुर उड़ान आधे घंटे देरी से आगरा एयरपोर्ट पहुंचीं, वहीं रेलवे स्टेशनों पर 50 से ज्यादा रेलगाड़ियां 19 घंटे तक देरी से पहुंचीं। वंदे भारत, गतिमान, शताब्दी, राजधानी समेत सुपरफास्ट ट्रेन भी कोहरे में रेंगकर चलीं।

ग्वालियर की ओर जाने वाली श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19 घंटे देरी से आगरा आई। यह बुधवार को दोपहर 4.45 बजे आनी थी, लेकिन बृहस्पतिवार को आगरा पहुंची। कर्नाटका एक्सप्रेस 13 घंटे, नई दिल्ली विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 14 घंटे, निजामुद्दीन कोल्हापुर एक्सप्रेस 12 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 5 घंटे, अमृतसर इंदौर 6 घंटे, ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस 9 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 7 घंटे, दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस 7 घंटे, श्रीधाम सुपरफास्ट 8 घंटे, गोवा एक्सप्रेस 7 घंटे, गतिमान एक्सप्रेस और शताब्दी एक्सप्रेस साढ़े 5 घंटे देरी से चलीं। सचखंड एक्सप्रेस 6 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 4 घंटे, महाकौशल 8 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 7 घंटे , गाेंडवाना 7 घंटे, वंदे भारत 8 घंटे देरी से, ताज एक्सप्रेस 3, समता 3, पंजाब मेल 4, मंगला लक्षद्वीव एक्सप्रेस चार घंटे देरी से आगरा कैंट स्टेशन आई।

सुबह से इंतजार में बैठे यात्री

दिल्ली जाने वाली यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 10 घंटे, पुरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 10 घंटे, वंदेभारत 9 घंटे, गतिमान एक्सप्रेस साढ़े 5 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस का 9 घंटे, शान ए भोपाल एक्सप्रेस 7 घंटे, कर्नाटका 7 घंटे, उज्जैनी एक्सप्रेस 4 घंटे, राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे, केरला एक्सप्रेस 8 घंटे, मंगला एक्सप्रेस 9 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस 14 घंटे, खजुराहो एक्सप्रेस 10 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 8 घंटे, महाकौशल 11 घंटे, जबलपुर निजामुद्दीन सुपरफास्ट 5 घंटे, समता एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से छावनी स्टेशन पर आई। इससे सुबह से शाम तक प्लेटफार्म पर इंतजार करते यात्रियों की भीड़ बनी रही। गैस हीटर न होने से कड़ाके की सर्दी में रेल यात्री प्लेटफार्म पर ठिठुरते नजर आए।

सुबह देखना था ताज, शाम को पहुंचे आगरा

नए साल से पहले की क्रिसमस की छुट्टियों में दिल्ली के राजेश अरोड़ा परिवार के साथ ताजमहल देखने के लिए आए। शताब्दी एक्सप्रेस से उन्होंने रिजर्वेशन कराया। शताब्दी का सुबह 7:50 बजे आगरा कैंट आने का समय है, लेकिन यह साढ़े पांच घंटे देरी से आई, जिससे वह शाम 4 बजे ताजमहल पहुंच सके। कोहरे के कारण उनकी पूरी योजना खराब हो गई और रात को उन्हें होटल में ही रुकना पड़ा। उनकी तरह हजारों पर्यटक वंदेभारत, शताब्दी, गतिमान और ताज एक्सप्रेस जैसी टूरिस्ट ट्रेन के लेट होने के कारण परेशान रहे, जिस वजह से ताज देखने का मूड खराब हो गया।

पर्यटक रहे परेशान

आगरा कैंट प्रीपेड ऑटो टैक्सी ड्राइवर यूनियन के महामंत्री अनिल शर्मा ने बताया कि बृहस्पतिवार को गतिमान, शताब्दी समेत ट्रेनें इतनी लेट आईं कि पर्यटक परेशान रहे। विदेशी पर्यटकों का समय प्रबंधन खराब हो गया। ज्यादातर पर्यटकों ने ताज देखने के बाद समय न बचने पर वापस दिल्ली की राह पकड़ ली। गतिमान आगरा तक और शताब्दी झांसी तक ही चलाई जाए।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story