Begin typing your search above and press return to search.
State

मेरठ में दर्दनाक हादसा: पहले पिता और अब बेटे की मौत, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, सदमे में मां

Abhay updhyay
16 Nov 2023 2:31 PM IST
मेरठ में दर्दनाक हादसा: पहले पिता और अब बेटे की मौत, परिवार पर टूटा गमों का पहाड़, सदमे में मां
x

मेरठ में नेशनल हाइवे-119 स्थित मवाना रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। इंचौली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। उधर, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। परिजनों के मुताबिक, इसी महीने पिता की हर्ट अटैक से मौत हुई थी।


इंचौली थाना क्षेत्र के बना गांव निवासी 35 वर्षीय अनु कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमपाल सिंह गंगानगर डिवाइडर रोड स्थित दादा-दादी वृद्धा आश्रम में काम करता था। परिजनों के अनुसार, वह बुधवार रात करीब 9:30 बजे बना गांव के लिए आ रहा था। इंचौली-मसूरी गांव के बीच में ईंट भट्ठे के पास अज्ञात वाहन ने अनु की स्कूटी में टक्कर मार दी। अनु का हेलमेट निकलकर सड़क पर गिर गया और सर सड़क में जा लगा।

सूचना पर डायल-112 मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचना दी। परिजन गंभीर रूप से घायल अनु को गंगानगर स्थित सूर्य हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई मनु कुमार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


बीते चार नवंबर को हुई थी पिता की मौत

बड़े भाई मनु के मुताबिक, अनु उसका छोटा भाई था। पिता ओमपाल सिंह पोस्ट ऑफिस में थे। बीते चार नवंबर को ही उनका हार्ट अटैक से निधन हुआ था। अब छोटा भाई हादसे का शिकार हो गया। घर से दो सप्ताह के भीतर दो सदस्यों के चले जाने से मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story