Begin typing your search above and press return to search.
State

मुरादाबाद के भोजपुर इलाके में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चों को ट्रेन के नीचे आने से बचाने के चलते युवक की हुई मौत

Sonali Chauhan
27 May 2024 12:45 PM IST
मुरादाबाद के भोजपुर इलाके में दर्दनाक हादसा, तीन बच्चों को ट्रेन के नीचे आने से बचाने के चलते युवक की हुई मौत
x


भोजपुर (उत्तर प्रदेश)। मुरादाबाद के भोजपुर इलाके से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जिसमें तीन बच्चों को ट्रेन के नीचे आने से बचाने के चलते रियाज नामक युवक की हादसे में मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, भोजपूर इलाके के गांव पीपलसाना में रेलवे लाईन पर तीन बच्चें खेल रहे थे। उसी समय रियाज रेलवे लाईन के पास घूमने गया था तभी उसकी रेलवे ट्रेक पर खेल रहे तीन बच्चों पर नजर गई और उसने बच्चों को हटने के लिए कहा। एक बच्चे को हटता देखकर दो साथी भी हट गए। लेकिन रियाज खुद ट्रेन की पटरी से नही हट पाया और काशीपुर-मुरादाबाद ट्रेन की चपेट में आ गया। सूचना देने पर पुलिस और परिवारजन तुरंत आ पहुंचे।


वहीं ये मामला रविवार शाम 6:30 बजे की है। रियाज चार भाइयों में सबसे बड़ा था और कपड़ों की फेरी लगाता था।

Next Story