Begin typing your search above and press return to search.
State

सात और आठ को दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Neeraj Jha
5 Nov 2024 4:36 PM IST
सात और आठ को दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
x

- छठ पूजा को लेकर पुलिस ने जारी किया रूट प्लान

गाजियाबाद। छठ महापर्व मंगलवार से शुरू हो गया। इसे लेकर लोगों में उत्साह है। लोग जमकर छठ पूजा सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। छठ पूजा के लिए सात और आठ नवंबर को जीटी रोड पर वाहनों के लिए डायवर्जन रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस ने व्यावसायिक वाहनों और निजी वाहनों के लिए प्लान जारी किया है। इसके तहत सात नवंबर को सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हिंडन छठ घाट पर श्रद्धालु जुटेंगे। सात नवंबर की दोपहर दो बजे से देर शाम तक और आठ नवंबर को तड़के तीन बजे से वाहनों का आवागमन प्लान के तहत होगा।

डायवर्जन कहां-कहां रहेगा

(1) न्यू लिंक रोड डीपीएस सिद्धार्थ विहार एवं नया बस अड्डा समेत मेरठ तिराहा की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।

(2) मोहननगर की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवासायिक वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। ऐसे वाहन मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे।

(3) कनावनी की ओर से हिंडन पुल की तरफ सभी प्रकार के व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।

(4) मेरठ की ओर से आकर मेरठ तिराहा होकर मोहननगर / सीमापुरी की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन एएलटी से हापुड चुंगी होकर डायमंड फ्लाईओवर से एनएच-नौ का प्रयोग कर अपने गंतव्य को जायेंगे। (5) एएलटी चौराहा से राजनगर एक्सटेंशन की ओर परिचालन प्रतिबन्धित रहेगा।

(6) भोपुरा तिराहा की ओर से आने वाले सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से नागद्वार / करहेडा की ओर नहीं जा सकेंगे।

(7) ऐसे वाहन एयरफोर्स गोलचक्कर से मोहननगर से लिंक रोड होते हुए यूपी गेट होकर अपने गंतव्य को जायेंगे।

(8) हापुड चुंगी से राजनगर एक्सटेंशन की ओर सभी प्रकार के भारी व्यावसायिक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन एनएच-नौ का प्रयोग कर जा सकेंगे।

Next Story