Begin typing your search above and press return to search.
State

फाल्गुन माह की निशान यात्रा निकाली

Neeraj Jha
20 March 2024 1:28 PM IST
फाल्गुन माह की निशान यात्रा निकाली
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी इलाके में बुधवार को फाल्गुन माह की निशान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा की शुरुआत लोनी के बलराम नगर स्थित शिव हनुमान मंदिर से की गई। यात्रा में शामिल ओमपाल राठी ने बताया कि शिव हनुमान मंदिर द्वारा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है। श्याम प्रेमियों के लिए फाल्गुन माह विशेष महत्व है। इस यात्रा में आसपास के भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लिया।

यात्रा बलराम नगर से शुरू होकर लालबाग, इंदिरापुरी, गिरी मार्केट, विकास पब्लिक स्कूल समेत अन्य इलाकों से होकर गुजरी। इस यात्रा में भक्ति नाचते और झूमते हुए नजर आए। जगह-जगह यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस मौके पर कालीचरण गर्ग, जगमोहन अरोड़ा, जसराम, अमित गर्ग, विनीत राठी, विकास गर्ग, प्रदीप त्यागी, दीपक, अमित जैन, रोहित चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story