Begin typing your search above and press return to search.
State

आज है अक्षय तृतीया, सोना खरीदने पर मिलेंगे उपहार

Sonali Chauhan
10 May 2024 1:58 PM IST
आज है अक्षय तृतीया, सोना खरीदने पर मिलेंगे उपहार
x

लखनऊ। आज अक्षय तृतीया है। इस बार इस दिन को और भी महत्वपूर्ण बना रहा है अमृत योग। देश के कई हिस्सों में अक्षय तृतीया पूरे उत्साह के साथ मनाई जा रही है। अक्षय शब्द का अर्थ है कभी कम न होना, इस प्रकार, यह माना जाता है कि इस त्योहार पर सोना खरीदने से अनंत धन की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन किए गए किसी भी काम का पुण्य क्षय नहीं होता।

दूसरी ओर सराफा बाजार के अनुसार इस बार हफ्तेभर पहले से ही बिक्री में उछाल देखने को मिलने लगा था। लाइट वेट ज्वैलरी और थ्रीडी ज्वैलरी की मांग के साथ बाजार सजे हए हैं। साथ ही जितने वजन के सोने के जेवर की आप खरीददारी करेंगे ,उतने ही वजन की चांदी आपको तोहफे में मिलेगी। इससे कई ऑफरों के साथ ज्वैलर्स में प्रतियोगिता भी दिख रही है। ज्योतिषाचार्य महेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि इस बार अक्षय तृतीया और भी खास है क्योंकि अमृत योग बन रहा है। यह दुर्लभ योग कभी कभी ही बनता है।

Next Story