Begin typing your search above and press return to search.
State

आज सीएम 1150 महिलाओं को देंगे मुफ्त सिलाई मशीन, गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

Divya Dubey
13 Jan 2024 12:18 PM IST
आज सीएम 1150 महिलाओं को देंगे मुफ्त सिलाई मशीन, गोरखपुर महोत्सव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
x

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट प्रमथनाथ मिश्र के अनुसार कुछ महिलाओं को सीएम योगी खुद अपने हाथों से यह सौगात सौंपेंगे। जिन महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी, उन्हें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित किया है। परिषद को ये सिलाई मशीनें जेके ग्रुप कानपुर ने उपलब्ध कराई हैं, जबकि प्रशिक्षण में सहयोग सिंगर इंडिया लिमिटेड ने प्रशिक्षित कर किया है।

नारी सशक्तिकरण के लिए सदैव प्रयासरत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 13 जनवरी को महिलाओं को स्वावलंबन का उपहार देंगे। शनिवार को महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज सिविल लाइंस के परिसर में सुबह 11 बजे से आयोजित समारोह में सीएम की मौजूदगी में 1150 महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन का वितरण होगा। इसके अलावा शनिवार सुबह जनता दर्शन और दोपहर दो बजे गोरखपुर महोत्सव का समाधान भी सीएम करेंगे।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट प्रमथनाथ मिश्र के अनुसार कुछ महिलाओं को सीएम योगी खुद अपने हाथों से यह सौगात सौंपेंगे। जिन महिलाओं को सिलाई मशीन दी जाएगी, उन्हें महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद ने कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित किया है। परिषद को ये सिलाई मशीनें जेके ग्रुप कानपुर ने उपलब्ध कराई हैं, जबकि प्रशिक्षण में सहयोग सिंगर इंडिया लिमिटेड ने प्रशिक्षित कर किया है।

महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद मूल्यपरक शिक्षा के साथ ही समाज सेवा और स्वावलंबन के विभिन्न प्रकल्पों का भी सशक्त माध्यम है। परिषद की तरफ से महिलाओं के लिए 3 जनवरी से सात दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला का औपचारिक समापन 9 जनवरी को महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी कॉलेज) जंगल धूसड़ में हुआ।

Divya Dubey

Divya Dubey

    Next Story