- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मेट्रो रूट व एलिवेटेड...
मेट्रो रूट व एलिवेटेड रोड कारिडोर के दोनों तरफ टीओडी जोन चिन्हित करके मास्टर प्लान में किया जाएगा शामिल
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। मास्टर प्लान 2031 की समीक्षा के दौरान नमो भारत ट्रेन के टीओडी जोन की तरह मेट्रो रूट व एलिवेटेड रोड कॉरिडोर का टीओडी जोन मास्टर प्लान में चिन्हित न करने पर शासन ने आपत्ति लगाई थी। वर्ष 2019 में इस संबंध में शासन ने जीडीए को मेट्रो रूट के दोनों तरफ टीओडी जोन घोषित करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद जीडीए की तरफ से मानक तय करने के लिए गाइडलाइन मांगी गई। लेकिन बाद में इस दिशा में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी। अब समिति ने इसे मास्टर प्लान में दर्शाने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में जीडीए शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से दिलशाद गार्डन तक मेट्रो रेड लाइन और वैशाली से कौशांबी तक ब्लू लाइन के दोनों तरफ सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेगा। साथ ही इसके दोनों तरफ 500-500 मीटर तक स्थान चिन्हित करके मास्टर प्लान में दर्शाया जाएगा।
वहीं, राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली बार्डर तक एलिवेटेड रोड के दोनों तरफ क्षेत्र का स्थान चिन्हित किया जाएगा। मेट्रो फेज-दो दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल न्यू बस अड्डा तक दोनों तरफ ज्यादातर छोटे-छोटे भूखंड हैं, जिन पर वर्तमान में ज्यादातर निर्माण हो चुका है। मास्टर प्लान में उपरोक्त क्षेत्र के मेट्रो के टीओडी जोन के रूप में घोषित होने पर लोग दोबारा से नए नियमों के तहत नक्शा पास करा सकेंगे। जीडीए वीसी अतुल वत्सव ने बताया कि प्राधिकरण की उच्च स्तरीय समिति की हुई बैठक में मास्टर प्लान 2031 में संशोधन करने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक के मिनट्स जारी होने के बाद मेट्रो रूट व एलिवेटेड रोड कारिडोर के दोनों तरफ टीओडी जोन चिन्हित करके मास्टर प्लान में शामिल किया जाएगा।