- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सोशल मीडिया पर फेमश...
सोशल मीडिया पर फेमश होने के लिए पिटबुल कुत्ते से अन्य कुत्तों को लड़वाकर बनाई रील, 3 पर एफआईआर
- अंकुर विहार थाना क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव का मामला
- पीपल फर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया ने पुलिस से की शिकायत
गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी में पिटबुल कुत्ते से अन्य कुत्तों को आपस में लड़वाकर रील बनाने का मामला का सामने आया है। इस मामले में पीपल फर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गढ़ी कटैया गांव में रहने वाले 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
पीपल फर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स इंडिया की सुनयना बसु ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से एक जानकारी मिली कि अंकुर विहार थाना क्षेत्र के गढ़ी कटैया गांव के रहने वाले तीन लड़के अपने पिटबुल कुत्ते से अन्य नस्ल के कुत्तों से लड़ाई कराते हैं। इस लड़ाई में कई कुत्ते घायल हुए हैं।
आरोपियों ने कुत्तों की लड़ाई के नाम से सोशल मीडिया पर एक एकाउंट बना रखा है जिसका नाम किलरबिटबुल है। आरोपी कुत्तों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर डालते हैं। उन्होंने मामले में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने विनोद बैसला, रिंकी बैसला और अविश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस इस मामले में जांच कर आरोपी की तलाश में लगी हुई है।