Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ठगों ने रिटायर्ड अध्यापिका के खाते से उड़ाए साढ़े पांच लाख रुपए, जालसाजों को ट्रेस करने में जुटी पुलिस

Neelu Keshari
25 May 2024 3:50 PM IST
ठगों ने रिटायर्ड अध्यापिका के खाते से उड़ाए साढ़े पांच लाख रुपए, जालसाजों को ट्रेस करने में जुटी पुलिस
x

आशीष (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। खाता ट्रांसफर करने के लिए इंदिरापुरम की रिटायर्ड अध्यापिका को गूगल से कस्टमर केयर नंबर खोजना भारी पड़ गया। यह नंबर साइबर ठग का निकला जिन्होंने डिटेल पूछ कर रिटायर्ड अध्यापिका के खाते से साढ़े पांच लाख रुपये साफ कर दिए। फर्जीवाले का पता चलने पर पीड़िता ने साइबर थाने में केस दर्ज कराई है।

पुलिस का कहना है कि जालसाजों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। इंदिरापुरम की सन टावर शिप्रा सनसिटी में रहने वाली कैलाश शाह डबास का कहना है कि वह रिटायर्ड अध्यापिका है। उनका बैंक खाता नागरिक सहकारी बैंक दिल्ली में था। यह खाता उन्हें एसबीआई में ट्रांसफर करना था इसलिए उन्होंने इसके लिए गूगल से बैंक का कस्टमर केयर नंबर खोज कर उस पर फोन किया।

Next Story