Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ठगों ने कमाई का लालच देकर ठगे 3.5 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा

Neelu Keshari
28 May 2024 5:24 PM IST
ठगों ने कमाई का लालच देकर ठगे 3.5 लाख रुपये, ऐसे हुआ खुलासा
x

-ठग ने बताया कि शेयर बाजार में पैसा लगाकर कमाया जा सकता है मोटा पैसा

दीपक शर्मा (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। साहिबाबाद साइबर ठगने एक लड़की को मोटी कमाई का लालच देकर 3 लाख 50 हजार रुपये ठग लिए। जब लड़की को पता चला कि उसका अकाउंट सस्पेंड हो गया है तो उसे समझ में आया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है। इस मामले में आज थाना इंदिरापुरम में पीड़ित की शिकायत पर साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र साया गोल्ड वेन्यू की रहने वाली कनिका को व्हाट्सएप पर संदेश भेज कर साइबर थग ने बताया कि स्टॉक में पैसा लगाकर अच्छी कमाई की जा सकती है। इसके लिए उसे एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर उसका अकाउंट खुलवा दिया। कनिका को लेवरेज अकाउंट की सुविधा भी दी गई थी और कई गुना फायदा होने की बात भी कही गई थी।

ठगों की बात में आकर कनिका ने अपने एक्सिस बैंक अकाउंट से 19 दिसंबर 2023 से लेकर जनवरी 2024 तक छह बार 3 लाख 50 हजार रुपये जमा करवा लिए। जब उसने अपने पैसे निकालने की बात कहीं तो उसने उससे कहा कि 75000 रुपये और जमा करवाओ। पैसा निकालने के लिए तुम्हें टैक्स देना होगा। उससे यह भी कहा गया कि उसका अकाउंट सस्पेंड है तो उसे समझ में आया कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हुआ है।

Next Story