विपिन तोड़ (सिटीजन रिपोर्टर)
गाजियाबाद। थाना लोनी बॉर्डर स्थित एक जर्जर मकान के अचानक गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि थाना लोनी बॉर्डर पर आज सूचना प्राप्त हुई कि कृष्णा विहार फेस 2 में एक मकान गिर गया है जिसमें एक बच्चा दब गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 35 गज का मकान मनोज कुमार पुत्र अशोक निवासी गली नंबर 2 बंटी पानी वाले के पास कृष्ण विहार फेस 2 सेवा धाम थाना लोनी बॉर्डर का है, जिसमें गार्डर/पटिया पड़े हुए थे और जर्जर स्थिति में था। अचानक मकान के गिरने से 28 वर्षीय मनोज कुमार उनकी पत्नी रेनू उम्र करीब 27 वर्ष को सिर में चोट व बेटा दिव्यांश उम्र करीब डेढ़ वर्ष चोटिल हो गए। इसके बाद मनोज कुमार का प्राथमिक उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया जबकि उनकी पत्नी रेनू और उनके बेटा दिव्यांश को जीटीवी अस्पताल में ले जाया गया। रेनू के सिर में और दिव्यांश को गुम चोंटे आईं हैं, जो जीटीबी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।