Begin typing your search above and press return to search.
State

तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Ruchi Sharma
1 April 2024 6:05 PM IST
तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
x

यूपी के हमीरपुर में तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हमीरपुर जिले में गांव के तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबकर मौत हो गई। जानकारी होने पर परिजन अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। बिवांर थाना क्षेत्र के ग्राम कुनेहटा हनुमान मंदिर के पास स्थित देवी तालाब पर दोपहर करीब एक बजे गांव के तालाब में तीन बच्चे मोहित वर्मा (12) पुत्र नन्नू वर्मा, विक्की श्रीवास (13) पुत्र भगवानदीन और दीपांशु वर्मा (10) पुत्र धापू चंद्र नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। स्थानीय लोग उन्हें सीएचसी मौदहा ले गए। जहां उन्हें डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय पुलिस मौके पर मौजूद है। बिवांर थाना प्रभारी राकेश कुमार सरोज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Ruchi Sharma

Ruchi Sharma

    Next Story