Begin typing your search above and press return to search.
State

सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, नहीं पहना था हेलमेट

SaumyaV
25 Dec 2023 2:08 PM IST
सीतापुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत, नहीं पहना था हेलमेट
x

सीतापुर जिले की लहरपुर कोतवाली में हुए एक सड़क हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गई। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।

सीतापुर जिले के लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

क्षेत्र के लहरपुर-बिसवां मार्ग पर गांव रूढा भवनाथपुर के निकट एक बाइक पर बिना हेलमेट लगाए तीन युवक जा रहे थे। पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। तीनों युवक गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की तो मृतकों की पहचान क्षेत्र के गांव खानपुर सादात निवासी आजाद (18), रियाजुद्दीन (25) और सुहेल (19) के रूप में हुई। तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं, वाहन की तलाश जारी है।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story