- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- तीन हमलावर गिरफ्तार,...
तीन हमलावर गिरफ्तार, परचून की दुकान पर हमले की जांच जारी
- मारपीट का बदला लेने के लिए चलाई थी गोली
मोहसिन खान
गाजियाबाद। थाना मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी कला गांव में गुरुवार शाम को हथियारबंद बदमाशों ने परचून की दुकान चलाने वाले नितीश शर्मा पर अचानक हमला कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि सीकरी कला निवासी नितीश शर्मा पर गोली चलाने और उसकी दुकान पर तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कंकरखेड़ा, मेरठ के रहने वाले हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनका दोस्त 12 नवंबर को गाजियाबाद से मेरठ जा रहा था, जब नितीश ने उसकी दुकान के सामने दुर्घटना के दौरान मारपीट की थी। मारपीट का बदला लेने के लिए अमन अपने दोस्तों के साथ गुरुवार शाम नितीश की दुकान पर पहुंचा, उस पर गोली चलाई और दुकान में तोड़फोड़ की। नितीश की बांह में छर्रे लगे हैं। इस मामले में 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस अमन समेत पांच-छह अन्य युवकों को तलाश रही है और दबिश दे रही है।
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवीन पुत्र राजेन्द्र कुमार उपाध्याय निवासी दायमपुर, निखिल पुत्र संजीव और आदित्य उर्फ मोनू पुत्र रामेश्वर के रूप में की गई है। चेकिंग के दौरान उन्हें सीकरी गांव के सामने मानकी बम्बा पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका भागा हुआ साथी (वांछित) अमन ओबरॉय पुत्र राजकुमार निवासी महावीर जी नगर, बागपत रोड, थाना टीपी नगर, मेरठ 12 नवंबर को गाजियाबाद से लौट रहा था। सीकरी गांव में नितीश की दुकान के सामने अमन ओबरॉय की किसी व्यक्ति से बाइक लगने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान नितीश शर्मा आया और अमन के साथ हाथापाई कर दी। अमन के कहने पर ही उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर नितीश पर हमला किया था।