युवती के शादी से इनकार करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी
- पीड़िता की शिकायत पर किया गया मुकदमा दर्ज
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती के शादी करने से इंकार कर दिया। आरोप है कि युवक ने इंकार की बात सुनकर युवती के परिवार को गोली से मारने की धमकी दी। पीड़िता इसकी शिकायत थाना मुरादनगर पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
मुरादनगर स्थित कॉलोनी में रहने वाली एक युवती पर क्लीनिक चलाने वाला आसिफ पुत्र महबूब काफी समय शादी का दबाव बनाने लग गया। आरोप है कि शादी के इनकार करने से परिवार को धमकी दी। युवती का कहना है कि वह जब भी घर से बाहर निकलती है तो आरोपी रास्ता रोक लेते और अश्लील बातें करता है। परिजनों ने युवती की शादी तय कर दी है। अब आरोपी बारात आने पर दूल्हे की हत्या करने की धमकी दे रहा है। डर के चलते युवती को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है।
एसीपी मसूरी सर्किल सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर आसिफ पुत्र महबूब निवासी मुरादनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।