Begin typing your search above and press return to search.
State

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गाजियाबाद के प्रत्याशी को धमकी

Neeraj Jha
2 Nov 2024 4:46 PM IST
लॉरेंस बिश्नोई के नाम से गाजियाबाद के प्रत्याशी को धमकी
x

- धमकी भरा फोन आया था गुजरात से

गाजियाबाद। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर भारतीय समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी रवि कुमार पांचाल को धमकी दी गई है। दिवाली की शाम गुरुवार को अनजान नंबर से उनके पास फोन आया। पीड़ित की शिकायत पर थाना शालीमार गार्डन पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि फोन कॉल गुजरात से किया गया था।

राजेंद्र नगर सेक्टर दो में रहने वाले रवि कुमार गाजियाबाद विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव लड़ रहे हैं। दिवाली पर वह घर पर परिवार के साथ मौजूद थे। इसी दौरान शाम लगभग पौने 5 बजे उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आदमी बताया। कॉल करने वाले ने उनकी जान की सलामती को लेकर धमकाया और घर का पता लगाकर अंजाम भुगतने की धमकी दी। इसका ऑडियो भी वायरल हुआ है। रवि कुमार पांचाल का कहना है कि इस धमकी से उनका परिवार काफी भयभीत है।

पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार फोन करने वाले ने सामान्य बातचीत शुरू की। इस दौरान पीड़ित ने जब फोन करने का कारण पूछा तो आरोपी ने कहा कि हाल-चाल जानने के लिए फोन किया। फोन कहां से करने की बात पूछी तो कॉलर ने अपनी लोकेशन राजस्थान बताई। पहले बोला कि दिवाली की शुभकामना देने के लिए फोन किया है। पीड़ित ने कहा कि शुभकामनाएं नहीं चाहिए तो धमकी देने लगा।

लोकसभा का भी चुनाव लड़ चुके रवि पांचाल

पीड़ित रवि पांचाल ने बताया कि वह हाल ही में हुए लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, लेकिन चुनाव हार गए थे। इसके चलते एक बार फिर उन्होंने अपनी किस्मत आजमाने के लिए विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू की है।

एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि कॉल को ट्रेस किया जा रहा है इसमें दो टीम में लगाई गई हैं जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Next Story