Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

वनस्थली स्कूल के सामने पेयजल पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर हुआ बर्बाद

Neeraj Jha
22 April 2024 6:50 PM IST
वनस्थली स्कूल के सामने पेयजल पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर हुआ बर्बाद
x


गाजियाबाद। एक तरफ वसुंधरा के लोग जल संकट की समस्या से अक्सर परेशान रहते हैं, वहीं सेक्टर 3 स्थित वनस्थली स्कूल के सामने पेयजल पाइपलाइन फटने से सोमवार सुबह से हजारों लीटर पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो गया। सड़क पर जलजमाव होने से आवागमन भी बाधित हुआ।

स्थानीय निवासी और सोशल वर्कर रवि त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां खुदाई की गई थी, जिसके बाद ही पहले पाइपलाइन हल्की टूटी फिर बहुत ज्यादा टूट गया। इस मार्ग पर बच्चों के दो स्कूल भी पड़ते हैं। गड्ढे भी दो फ़ीट गहरे खोदे गए हैं। जिसमें स्कूल के छोटे बच्चों के गिरने की आशंका बनी हुई है। इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम से की गई। जल की बर्बादी के साथ ही खोदा गया गड्ढा भी दुर्घटना को बुलावा दे रहा है। निवासियों का कहना है कि इस इलाके में जलसंकट रहता है। इसके बाद भी पाइपलाइन फटने से लगभग तीन घंटे तेज रफ्तार से जल सड़क पर बहकर बर्बाद हुआ।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story