Begin typing your search above and press return to search.
State

पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद, सड़कों पर हुआ पानी पानी

Tripada Dwivedi
27 Nov 2024 6:13 PM IST
पाइपलाइन फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद, सड़कों पर हुआ पानी पानी
x

-पानी का प्रेशर अधिक होने से फटी थी पाइप लाइन

गाजियाबाद। गाजियाबाद के भोपुरा स्थित तुलसी निकेतन में बुधवार को पाइप लाइन फट गई। पाइप फटने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। सड़क पर पानी भर गया। इससे आवाजाही प्रभावित हुई और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नगर निगम में शिकायत के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। पानी का प्रेशर अधिक आने से पानी की पाइप लाइन में फट गई है।

स्थानीय निवासी कुलदीप कसाना ने बताया कि पाइप लाइन को पड़े हुए 30 साल से अधिक हो गए हैं। इससे पाइप लाइन काफी जर्जर हालत में हो गई है। पाइप लाइन में हल्का लीकेज पहले से होने के कारण पानी का अधिक प्रेशर आने से अचानक पाइप लाइन फट गई। सुबह से पानी बहने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया। इससे सड़क पर भी पानी भर गया। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। टंकी ऑपरेटर को फोन करने के बाद पानी की सप्लाई बंद करने पर पानी का रिसाव कुछ बंद हुआ। लोगों का आरोप है कि नगर निगम में शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है। सड़क पर पानी भरने से स्कूली बच्चे व दो पहिया वाहन चलने को अधिक परेशानी हुई।

वहीं स्थानीय निवासी रितु सरीन ने बताया कि पिछले कई दिन से पानी की आपूर्ति कम प्रेशर से हो रही है। इससे ऊपरी फ्लैटों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जलकल विभाग के अवर अभियंता सोमेंद्र तोमर ने बताया कि पानी की पाइप लाइन अधिक पुरानी हो गई है। पानी का अधिक प्रेशर आने से पाइप फट गई है।

Next Story