Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले खाएंगे जेल की हवा, पुलिस ने जारी की चेतावनी

Nandani Shukla
30 Dec 2024 5:37 PM IST
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले खाएंगे जेल की हवा, पुलिस ने जारी की चेतावनी
x

कमिश्नररेट पुलिस ने पूरे जिले में अभियान शुरू कियाअभियान

DCP राजेश कुमार बोले- रील बनाने वालों पर रखी जाएगी नजर

मोहसिन खान

गाजियाबाद। कमिश्नरेट पुलिस ने नए साल पर हुड़दंग और अव्यवस्था रोकने के लिए अभियान शुरू किया है। पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र के आदेश पर यह विशेष अभियान 30 और 31 दिसंबर को चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत पूरे जिले में पुलिस विशेष चेकिंग कर रही है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि रील बनाने वाले और स्टंट करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी, और ऐसे लोगों के वाहन सीज किए जाएंगे।

तीन दिन में पुलिस ने चेकिंग के दौरान 7,000 लोगों की जांच की

यह चेकिंग 24 घंटे जारी है, जिसमें शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। हर प्वाइंट पर कम से कम 10 पुलिसकर्मी तैनात हैं, जिनमें 5 दरोगा एक स्थान पर होते हैं। डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिन में पुलिस ने 7,000 लोगों की जांच की और वाहनों की चेकिंग की।

हर प्वाइंट पर पुलिस की चेकिंग के दौरान एसीपी और एडिशनल डीसीपी रैंक के अधिकारी खुद निगरानी कर रहे हैं। महिलाओं से छेड़छाड़ या अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंट करने, या रील बनाने वालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

31 दिसंबर को पुलिस की नजर होटल, बार और रेस्टोरेंट्स पर रहेगी

31 दिसंबर को पूरे जिले में होटल, बार और रेस्टोरेंट्स पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना और 6 महीने की सजा का प्रावधान है। पुलिस ने बताया कि नए साल के कार्यक्रमों के लिए आयोजकों को पहले अनुमति लेनी होगी।

महिलाओं को घर तक पहुंचाएगी पुलिस

नए साल पर सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी होगी ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। माल और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस अलर्ट रहेगी। अकेली महिलाएं जो किसी काम से बाहर जा रही हों, वे 112 पर कॉल करके पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) की मदद ले सकती हैं। पुलिस उन्हें उनके घर तक एस्कॉर्ट करेगी। इसके अलावा, स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर अलग-अलग स्थानों पर एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।

Next Story