Begin typing your search above and press return to search.
State
कड़कड़ मॉडल की यह गली कूड़े से रहती है भरी, बीमारी का खतरा
Neelu Keshari
25 April 2024 1:19 PM IST
x
गाजियाबाद। कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास की गली की हालत दयनीय है। यहां की नाली कूड़े-कचरे से भरी रहती है और नाली के ऊपर भी इसका ढेर लगा रहता है। साथ ही नाली का पानी भी बाहर बहता रहता है।
इस वजह से मक्खियां और मच्छर भिनभिनाती रहती हैं। इस गली में रहने वाले लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो मक्खी और मच्छर मुंह पर बैठते हैं जिससे डेंगू मलेरिया जैसी घातक बीमारियों की फैलने की संभावना रहती है। फिर भी यहां पर गली को रोजाना सफाई नहीं करवाई जाती है और कई दिनों तक कूड़े का ढेर ऐसे ही लगा रहता है।
Neelu Keshari
Next Story