Begin typing your search above and press return to search.
State

मुंबई शादी में गए परिवार के घर से चोरों ने 1.5 लाख रुपये और 3 लाख की ज्वेलरी चुराई

Nandani Shukla
26 Nov 2024 1:46 PM IST
मुंबई शादी में गए परिवार के घर से चोरों ने 1.5 लाख रुपये और 3 लाख की ज्वेलरी चुराई
x

- चोर घटना को अंजाम देते हुए सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

- पीड़ित परिवार को पड़ोसियों ने घटना दी सूचना

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र की कृष्णाकुंज कॉलोनी में बंद मकान का ताला तोड़कर बदमाश 1.5 लाख रुपये की नकदी और सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने मुंबई गए हुए थे। पड़ोसियों ने चोरी की घटना के बारे में सूचना दी, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को फोनकर इसकी जानकारी दी।

कृष्णाकुंज कॉलोनी में रमाकांत शर्मा परिवार के साथ रहते हैं। उनके भाई के पुत्र की शादी मुंबई में थी, और वह परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी कि मकान का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है। इसके बाद रमाकांत शर्मा ने पड़ोसियों से अंदर जाने को कहा और सेफ चेक करने को कहा। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि सेफ का ताला टूटा हुआ था। रमाकांत शर्मा ने बताया कि बदमाश मकान से सेफ में रखी 1.5 लाख रुपये की नकदी और तीन लाख रुपये से अधिक के सोने के जेवरात चुरा ले गए। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस को फोन पर सूचना दी और बताया कि वह आने के बाद तहरीर देंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। मोदीनगर के ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story