Begin typing your search above and press return to search.
State

चोरों ने दिन दहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर किया हाथ साफ

Nandani Shukla
23 Nov 2024 6:32 PM IST
चोरों ने दिन दहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की ज्वेलरी और नगदी पर किया हाथ साफ
x

- घटना के समय पास में रहने वाले जेठ के घर गई थी पीड़िता

मोहसिन खान

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर स्थित सेक्टर-तीन में चोरों ने दिनदहाड़े मकान के ताले तोड़कर नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान समेत लाखों का माल चोरी कर लिया। पीड़िता ने घटना की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

राजेंद्र नगर की निवासी पूनम शर्मा ने बताया कि 17 नवंबर को वह दोपहर लगभग डेढ़ बजे पास में रहने वाले अपने जेठ के घर गई थीं। लगभग पौने चार घंटे बाद जब वह अपने घर लौटीं, तो मकान के ताले टूटे हुए मिले। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था। घर में रखी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और बेड भी खुले पड़े थे। चोर उनके घर से बेड और अलमारियों में रखी लाखों की ज्वेलरी, 3500 रुपये नकद, लैपटॉप का बैग और अन्य सामान चोरी कर ले गए थे।

साहिबाबाद पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। जल्द ही चोरों को पकड़कर जेल भेज दिया जाएगा।

Next Story