Begin typing your search above and press return to search.
State

ढाई लाख की ज्वेलरी के साथ चोर गिरफ्तार

Neelu Keshari
9 Sept 2024 5:55 PM IST
ढाई लाख की ज्वेलरी के साथ चोर गिरफ्तार
x

- नशे का शौक पूरा करने के लिए देता था घटना को अंजाम

मोहसिन खान

गाजियाबाद। नंदग्राम पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लगभग ढाई लाख की पीले और सफेद धातु बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान विकास नंदग्राम 30 फूटारोड पांच नंबर गली नंदग्राम रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

जैनेंद्र सिंह की पत्नी वर्षा के घर से अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर ली है। चोर एक मंगलसूत्र, एक अंगूठी, एक चेन, दो जोड़ी कान के टॉप्स और नोज पिन, दो लॉकेट, एक जोड़ी पायल और तीन जोड़ी बिछुए समेत ज्वेलरी और घर में कुछ रखे नकदी चोरी करके ले गए हैं। पुलिस ने वीवीआईपी सोसाइटी के पास से चोरी के सामान के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बंद पड़े घरों में रैकी कर, उनमें रात के समय घुसकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।

उसने दो-तीन दिन पहले नूर नगर सिहानी स्थित एक घर से चोरी की थी। चोर आरोपी विकास ने बताया कि नशे की लत को पूरी करने के लिए वह आए दिन इसी तरह की चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। वह अकेले ही चोरी करता है। बंद पड़े घरों को ज्यादातर निशाना बनाता है।

Next Story