Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

कार से आकर लाखों की बकरियां चुरा लेते थे, ऐसे हुआ बकरी चोर गैंग का खुलासा, जांच में जुटी पुलिस

Neelu Keshari
21 May 2024 12:19 PM IST
x

-चोर अब तक लगभग तीन दर्जन से अधिक बकरियां की चोरी

सोनू सिंह

गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में बकरी चोरों का एक गैंग सक्रिय है। यह गिरोह कार द्वारा बकरी चुराने की वारदात को अंजाम देता है। ये चोर अब तक लगभग तीन दर्जन से अधिक बकरियां चोरी कर चुका है। हाल ही में इनके द्वारा चोरी की गई बकरियों की वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

मसूरी थाना क्षेत्र स्थित बड़का आरिफपुर ग्राम निवासी शहजाद ने मसूरी थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके घर में एक दर्जन बकरे और बकरियां बंधी हुई थीं। देर रात लगभग 3 बजे कार सवार चार चोर उसके घेर में घुसे और वहां बंधी बकरियों को चुरा कर ले गए। इन बकरियों की कीमत अलग-अलग करीब ढाई लाख रुपए है।

शहजाद ने बताया कि उसके घर के पास एक घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई तो बकरी चोरी की वारदात का पता चला। जिसमें दो चोर बकरी की रस्सी खूंटे से खोल रहे हैं जबकि एक चोर बकरी को बारी-बारी से गाड़ी में रख रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Next Story