Begin typing your search above and press return to search.
State

सावन के दूसरे सोमवार को प्रवेश के लिए ये हैं नियम, नहीं होंगे स्पर्श दर्शन

Saurabh Mishra
16 July 2023 12:42 PM IST
सावन के दूसरे सोमवार को प्रवेश के लिए ये हैं नियम, नहीं होंगे स्पर्श दर्शन
x

सावन के दूसरे सोमवार को प्रवेश और दर्शन के लिए आस्था के सबसे बड़े केंद्र काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। यह जानकारी वाराणसी पुलिस उपायुक्त सुरक्षा सूर्यकांत त्रिपाठी ने दी। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि व्यवस्था का पालन करते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।

- दर्शनार्थी अपने जूते-चप्पल मंदिर में प्रवेश करने से पहले बाहर ही उतार कर आएं। ताकि, उन्हें दर्शन के बाद असुविधा ना हो।

- फूल-माला, छोटे पात्र में दूध / जल और मनी पर्स के अतिरिक्त सभी सामग्रियों का प्रवेश धाम में प्रतिबंधित रहेगा। मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री, बड़े बैग, विस्फोटक पदार्थ/आग्नेयास्त्र और कॉस्मेटिक सामग्री लेकर नहीं जाने दिया जाएगा।

- स्पर्श दर्शन एवं सुगम दर्शन की सुविधा पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। जो भी दैनिक पास जारी किए गए हैं, वे अमान्य रहेंगे।

- जो दर्शनार्थी मैदागिन चौराहा की ओर से आएंगे, वे गेट नंबर-चार के पास बने चेकिंग पॉइंट से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद नंदू फारिया निकास द्वार से निकलेंगे।

- जो दर्शनार्थी गोदौलिया चौराहे की ओर से आएंगे, वह बांसफाटक से कोतवालपुरा होते हुए ढूंढीराज गणेश चेकिंग पॉइंट से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद नंदू फारिया निकास द्वार से निकलेंगे।

- जो दर्शनार्थी दशाश्वमेध घाट की ओर से आएंगे, वे सरस्वती फटाक से प्रवेश कर वाईएसके-2 चेकिंग पॉइंट से होकर दर्शन के बाद सरस्वती फाटक से ही निकलेंगे।

- जो दर्शनार्थी नंदू फारिया प्रवेश द्वार की ओर से प्रवेश करेंगे, वे वाईएसके-1 चेकिंग पॉइंट से होते हुए दर्शन के बाद नंदू फारिया निकास द्वार से निकलेंगे।

- जो दर्शनार्थी ललिता घाट की ओर से आएंगे, वे भैरव गेट, लाइब्रेरी रैंप चेकिंग पॉइंट से प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद चौक पूर्वी निकास द्वार से ललिता घाट की तरफ निकलेंगे।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story