Begin typing your search above and press return to search.
State

लोकल फॉल्ट के कारण सात घंटे रही बिजली गुल, लोग परेशान

Nandani Shukla
27 Dec 2024 6:21 PM IST
लोकल फॉल्ट के कारण सात घंटे रही बिजली गुल, लोग परेशान
x

बिजली की आपूर्ति से लोगों को करना पड़ा दिक्कत का सामना

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोदीनगर थाना क्षेत्र के गांव ईशापुर में शुक्रवार को 33 केवीए की लाइन में बॉक्स फटने के कारण एक दर्जन से अधिक गांवों की बिजली आपूर्ति सात घंटे तक बाधित रही। बारिश के कारण बिजली न आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई, लोग परेशान

मोदीनगर-हापुड़ मार्ग पर स्थित गांव गदाना में एक बिजली सब स्टेशन है, जहां से एक दर्जन से अधिक गांवों और कॉलोनियों को बिजली आपूर्ति की जाती है। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे अचानक बिजली चली गई। जब लोगों ने बिजली सब स्टेशन पर संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि तकनीकी समस्या के कारण शटडाउन लिया गया है। गांव ईशापुर में 33 केवीए लाइन का बॉक्स फटने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी।

इस घटना के परिणामस्वरूप, गांव गदाना, खंजरपुर, पट्टी, मछरी, ईशापुर और शास्त्री नगर कॉलोनी में बिजली की आपूर्ति सुबह दस बजे से लेकर शाम साढ़े पांच बजे तक बाधित रही।

अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि तकनीकी दिक्कत के कारण आपूर्ति में खलल आया था, लेकिन अब फॉल्ट ठीक कर लिया गया है और बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

Next Story