- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कैफे में गाना बदलने को...
कैफे में गाना बदलने को लेकर हुआ बवाल, मारपीट में 6 लोगों की गिरफ्तारी
- गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल भी है शामिल
गाजियाबाद। थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र में स्थित एक कैफे में गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। कैफे में शुरू हुई मारपीट इतनी बढ़ गई कि बाहर एक पक्ष की स्कॉर्पियो कार तोड़ दी गई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दिल्ली पुलिस का एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है।
पुलिस के अनुसार, शालीमार गार्डन क्षेत्र में 80 फूटा रोड पर क्रिस्टल कैफे है। सोमवार देर रात कैफे में गाना बज रहा था। गाना बदलने को लेकर दो पक्षों में पहले कहासुनी हुई, फिर वह हाथापाई और मारपीट में बदल गई। मारपीट इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष की स्कॉर्पियो कार भी दूसरे पक्ष ने तोड़ दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और 6 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक हेड कांस्टेबल भी शामिल है, जो दिल्ली पुलिस के नॉर्थ ईस्ट जिले के शास्त्री पार्क में तैनात बताया जा रहा है।