- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सन वैली स्कूल में...
सन वैली स्कूल में 'विदाई समारोह' में उमड़ा उत्साह और भावनाओं का सैलाब
गाजियाबाद। 31 दिसंबर 2024,सन वैली इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति गोयल की ओर से 'विदाई समारोह' का आयोजन किया गया। ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की अराधना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। ११वीं कक्षा के छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग, मनोरंजक नृत्य, गीत एवं कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विद्यालय के अपने खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए। सभी अत्यंत उत्साहित एवं भावविभोर थे।
अक्षरा मनराल ने 'मिस' सन वैली और शेफ़र मेल्बर्ट ने 'मिस्टर' सन वैली का खिताब जीता। जो कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा। अंत में माननीय राधेश्याम सिंघल, विजय मोहन सिंघल, सुनील सिंघल, राकेश मोहन सिंघल एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति गोयल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए १२वीं कक्षा के छात्रों को आगामी परीक्षाओं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत संपूर्ण कार्यक्रम अत्यंत सुनियोजित एवं सुसंस्कृत था। इस प्रकार विद्यालय द्वारा १२ वीं कक्षा के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई।