Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद और नोएडा में पानी के लिए मच सकता है हाहाकार

Neeraj Jha
7 May 2024 6:53 PM IST
गाजियाबाद और नोएडा में पानी के लिए मच सकता है हाहाकार
x


गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन एरिया और नोएडा को इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल उत्तराखंड के टिहरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के काम के चलते गंग नहर को 45 दिनों तक बंद करने की तैयारी चल रही है। काम 15 मई से शुरू होगा। गंग नहर से पानी की सप्लाई बंद होने से ट्रांस हिंडन एरिया और नोएडा में पानी को लेकर हाहाकार मच सकता है हालांकि जल निगम की ओर से अभी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की गई है। टिहरी हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट के विस्तरीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए गंग नहर को बंद कर दिया जाएगा।

दरअसल टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट 1000 मेगावाट की कमिश्निंग के लिए टिहरी परियोजना के जलाशय से जल निकासी को बंद कर दिया जाएगा। जिसके चलते पानी की समस्या खड़ी हो सकती है। टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट 45 दिनों के लिए बंद किया जाएगा। यह जानकारी जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता की ओर से दी गई। टिहरी में कमिश्निंग के लिए 1000 मेगावाट क्षमता की टीआरसी को डाउनस्ट्रीम में भागीरथ नदी के साथ समायोजित किया जाना है। जिसके लिए 45 दिनों तक गंग नहर को बंद किया जाएगा। गंग नहर से गाजियाबाद के ट्रांसहिंडन एरिया और नोएडा को 100 क्यूसेक पानी की सप्लाई की जाती है। इनमें से 80 क्यूसेक पानी नोएडा और 20 क्यूसेक पानी ट्रांसहिंडर एरिया में दी जाती है। गंगा नहर को बंद करने से इन दोनों क्षेत्रों में पानी की संकट हो सकती है। मुरादनगर गंग नहर से दिल्ली के लिए पेयजल की सप्लाई की जाती है ऐसे में दिल्ली में भी पानी का घोर संकट पैदा हो सकता है।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story