Begin typing your search above and press return to search.
State

घर में पीने को पानी नहीं, पार्क में बह रहा है पेयजल

Nandani Shukla
26 Nov 2024 12:48 PM IST
घर में पीने को पानी नहीं, पार्क में बह रहा है पेयजल
x

-डिफेंस कॉलोनी में नगर निगम की पानी की टंकियों में 24 घंटे पानी का रिसाव हो रहा है

मोहसिन खान

गाजियाबाद। डीएलएफ कॉलोनी डिफेंस कॉलोनी में नगर निगम की पानी की टंकियों में 24 घंटे पानी का रिसाव हो रहा है। वहीं गोविंदपुरम बाबू धाम में टंकी के पास पार्क में 24 घंटे पानी निकलता रहता है। पूरे पार्क में पानी पानी हो रहा है। पार्क में पानी भर जाने की वजह से लोगों को वार्निंग वॉक के लिए काफी दिक्कत हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा। वहीं, पानी सड़कों पर बहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही।

गोविंदपुरम स्थित मधुबन बाबू धाम टंकी के पास पार्क में लगे टोटियों से दिन भर पानी निकलता रहता है पानी पार्क में भर जाता है। पार्क में पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कत है। बिजेंदर निवासी बाबू धाम का कहना है कि पार्क में पानी भरने की वजह से लोगों का पार्क में आना जाना बंद हो गया है। पानी भरने की वजह से बीमारियां फैलने का भी खतरा बना रहता है।

वैशाली के सेक्टर तीन में नवीन अस्पताल के पास,वैशाली सेक्टर दो में प्लॉट संख्या 330 के सामने, सेक्टर चार, सेक्टर पांच में मंदिर के पास, वसुंधरा सेक्टर 16, डीएलएफ कॉलोनी और डिफेंस कॉलोनी में टंकियों से लीकेज के कारण पानी बर्बाद हो रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या के समाधान के लिए कई बार नगर निगम में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। टंकियों में लीकेज के कारण पानी का दबाव कम हो गया है, जिससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। डिफेंस कॉलोनी निवासी सोनू ने बताया कि टंकी से एक दिन में दो हजार से अधिक लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। सड़कों पर पानी जमा होने से आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं। वहीं वसुंधरा की पूजा वर्मा ने बताया कि टंकी 30 से 28 साल पुरानी है और मरम्मत भी काफी समय से नहीं कराई गई है।

Next Story