Begin typing your search above and press return to search.
State

गाजियाबाद में है एक ऐसी जगह जहां मुफ्त में भरपेट मिलता है भोजन, जाने क्या है कारण

Neelu Keshari
13 April 2024 11:37 AM IST
गाजियाबाद में है एक ऐसी जगह जहां मुफ्त में भरपेट मिलता है भोजन, जाने क्या है कारण
x

-दोपहर 1 से 2 के बीच प्रतिदिन कराया जाता है भंडारा

-गरीब और मजदूरों को पेट भर मिलता है खाना

गाजियाबाद। गरीब और मजदूर लोग महंगाई के आगे लाचार रहते हैं। ऐसे में मुरारी बाबू द्वारा चंद्र नगर में गरीब और मजदूरों के लिए खास पहल की जाती है ताकि उन्हें पेट भर खाना मिलता रहे। मुरारी बाबू द्वारा चंद्र नगर में प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाता है। यह भंडारा प्रतिदिन दोपहर 1 से 2 के बीच में किया जाता है और लगभग 80 से 90 लोग रोजाना खाना खाते हैं। उन्हें ना केवल खाना मुफ्त में कराया जाता है बल्कि साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है।

बता दें कि यहां पर भंडारा पिछले कई सालों से चल रहा है। इन्होंने करोना काल के दौरान भी अपनी इस सेवा को जारी रखा था। वहां मौजूद लोगों ने बताया कि यहां शांतिपूर्ण ढंग से लोग लाइन में लगकर खाते हैं। लोगों ने बताया कि खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है और हमें किसी भी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करना होता है। यहां पर सफाई का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। भंडारा होने से पहले झाड़ू लगाई जाती है। खाना खाने बाद लोग भी पत्त्तलों का एकत्रित करके रखते हैं ।

Next Story